Home Featured भारतीय जन लेखक संघ का प्रथम जिला सम्मेलन आयोजित।
September 22, 2019

भारतीय जन लेखक संघ का प्रथम जिला सम्मेलन आयोजित।

दरभंगा:भारतीय जन लेखक संघ की ओर से आज बर्नोली अवस्थित भारतीय पुस्तकालय दरभंगा में भारतीय जन लेखक संघ का प्रथम जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आलोक कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी केवटी ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर हीरालाल सहनी जिला अध्यक्ष भारतीय जन लेखक संघ एवं सचिव चंद्रमोहन पोद्दार के साथ-साथ हिंदी समाहार मंच के सचिव अमिताभ कुमार सिन्हा को प्रशस्ति पत्र चादर आदि से सम्मानित किया गया। शिक्षक रामचंद्र पासवान के स्वागत गीत एवं जिला की चर्चित शिक्षिका भारती रंजना कुमारी के सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में बहुजन साहित्य की अवधारणा और साहित्य विषय पर विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र नारायण पंकज ने कहा कि विचार अनुभव और संवेदना मिलकर ही साहित्य का निर्माण करते हैं। बहुजन साहित्य का अर्थ है सौंदर्यशास्त्र की जगह जन सरोकार के भाव को साहित्य में पिरोना। मौके पर हिंदी समाहार मंच के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व के जितने साहित्यकार हुए वह समस्त राष्ट्र की भावना से रचना किया करते थे। तृतीय सत्र में कुमार राय की अध्यक्षता में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आशीष कुमार महाकांत प्रसाद चंद्रमोहन पोद्दार अखिलेश कुमार चौधरी भारतीय रंजना कुमारी डॉक्टर सतीश चंद्र भगत आदित्य गोविंदम आदि ने अपनी अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जन लेखक संघ के बिहार प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉक्टर सतीश चंद्र भगत तथा धन्यवाद ज्ञापन आदित्य गोविंदम ने किया।

Share

Check Also

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …