Home Featured दशम दीक्षांत समारोह में 26 टॉपरों को स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित।
November 12, 2019

दशम दीक्षांत समारोह में 26 टॉपरों को स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित।

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित दशम दीक्षांत समारोह के अवसर पर 26 टॉपरों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। जिसमें एम.एस.सी. (जैव प्रौद्योगिकी) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली आयुषी प्रिया को स्वर्गीय द्वारिका नाथ झा मेमोरियल गोल्ड मेडल की उपाधि से अलंकृत किया गया। वहीं एम.एस.सी. (वनस्पति विज्ञान) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाला दीपक कुमार झा को श्रीमती निर्मला देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.एस.सी. (रसायन शास्त्र) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली सोफिया इसरत को डॉ. नीलाम्बर चौधरी मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.एस.सी. (गणित) में प्रथम रैक प्राप्त करने वाली श्रीन्जिता शिखा को विश्वनाथ झा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.एस.सी. (भौतकी) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली अराधना कुमारी को शकुंतला शर्मा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.एस.सी. (जीव विज्ञान) में प्रथम रैंक प्रथम करने वाले अमित कुमार चौधरी को स्वर्गीय शिवनाथ वर्मा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए. (अंग्रेजी) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली गुड़िया रानी को स्वर्गीय पाण्डेय श्रीकांत शर्मा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (हिन्दी) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले पप्पु कौर ठाकुर को स्वर्गीय पंडित कमलकान्त चौधरी मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (मैथली) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले रौशन कुमार को डॉ. नागेन्द्र झा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (फिलॉस्फी) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली नीलू कुमारी को स्वर्गीय बद्री नारायण झा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (संस्कृत) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले राघव कुमार को डॉ. नागेन्द्र झा ज्योति मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (उर्दू) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले कहकशां सदाफ को श्रीपति शरण प्रसाद सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (ड्रामा टिक्स ) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले अक्षय कुमार को महेन्द्र मलंगिया गोल्ड मेडल, एम.ए (म्यूजिक) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली कुमारी अन्नपूर्णा को प्रोफेसर उमाकान्त चौधरी मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (ए.एल.एच.ए. एण्ड सी) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली पूर्णिमा कुमारी को डॉ. परमेश्वर झा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (अर्थशास्त्र) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले अरविन्द्र कुमार मिश्रा को महाज्ञान मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (भूगोल) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली कुमारी क्षिप्रा को शांति झा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (इतिहास) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले रौशन कुमार को नागेश्वर चन्द्रमुखी मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (गृह विज्ञान) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली चन्द्ररेखा कुमारी को सुरसारी देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (राजनीति विज्ञान) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली साक्षी कुमारी को डॉक्टर इन्द्रदेव शर्मा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (मनोविज्ञान) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली रशिदा खातून को स्वर्गीय पंडित चन्द्रकांत चौधरी मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.ए (समाजशास्त्र) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली गोल्डी कुमारी को सुधा चौधरी मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.कॉम में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली प्रेरणा कुमारी को कामेश्वर माया मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.बी.एम. में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले मुत्युंजय कुमार मुन्ना को धारिया नारायण झा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.इड (शिक्षा) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली इशरत जबीन को राधा कांत झा मेमोरियल गोल्ड मेडल, एम.एस.सी. (भौतिकी) में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली आराधना कुमारी को जगदीश सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल की उपाधि से नवाजा गया।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…