Home मुख्य नल-जल योजना को मार्च 2020 तक पूरा करें: डीएम।
November 11, 2019

नल-जल योजना को मार्च 2020 तक पूरा करें: डीएम।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी बीडीओ को मार्च 2020 तक नल-जल योजना को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। कहा कि राज्य सरकार ने मार्च 2020 तक प्रत्येक घर में नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसको हर हालत में हासिल करना है। उन्होंने कहा कि बचे हुए वार्डो में जहां बोरिग गाड़ने एवं पाइप बिछाने का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ कराएं। बीडीओ स्वयं नल-जल योजना का नियमित पर्यवेक्षण करें। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को भी अपने आवंटित प्रखंड में नल-जल योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पूरा कराने का निर्देश दिया। डीएम ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को आयोजित सरकार के सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए ये आदेश दिए। उन्होंने सभी प्रखंडों में नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छता योजना आदि की प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा की। इसमें सदर दरभंगा, हनुमाननगर, बहेड़ी आदि प्रखंडों में योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। इन प्रखंडों के बीडीओ सहित अन्य सभी बीडीओ को उक्त सभी योजना में प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चय की सभी योजनाएं सरकार की उच्च प्राथमिकता सूची में है। इसे पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करें। पांच प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना की गति सुस्त : प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि किरतपुर, हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, बहादुरपुर, केवटी, घनश्यामपुर, हायाघाट प्रखंडों में सबसे ज्यादा काम रूका हुआ है। हनुमाननगर प्रखंड में 2855 के विरूद्ध 1652 आवासों का, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 2178, बहादुरपुर प्रखंड में 2304, घनश्यामपुर प्रखंड में 1787, हायाघाट प्रखंड में 2947 और सदर दरभंगा में 2838 आवासों का निबंधन किया गया है। इन प्रखंडों में जियो टैंगिग की संख्या और कम है। डीएम ने इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा : इसके पूर्व उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छता योजना की प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास विहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है। लाभुक को खुद ही मकान बनाना है। उन्होंने सभी प्रखंडों में प्रतीक्षा सूची का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। सभी बीडीओ को लोहिया स्वच्छता योजना के अंतर्गत छूटे हुए घरों में शौचालय का निर्माण कराने एवं जिन घरों में शौचालय का निर्माण हो गया है, उसकी जियो टैंगिग करके लाभुकों को प्रोत्साहन की राशि का भुगतान कराने को कहा गया है। बैठक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चैधरी, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी एसडीओ, बीडीओ आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…