Home Featured हर कॉलेज एक-एक गांव को गोद लें: राज्यपाल
November 12, 2019

हर कॉलेज एक-एक गांव को गोद लें: राज्यपाल

विवि व कॉलेजों का रिश्ता समाज से प्रगाढ़ होना चाहिए। प्रत्येक कॉलेज एक-एक गांव को गोद ले। वहां शिक्षा और स्वच्छता के कार्यक्रम चलाएं जाएं। केवल किताबी ज्ञान ठीक नहीं है। महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष में हमें शिक्षित और स्वच्छ भारत के निर्माण का  संकल्प लेना चाहिए।

दीक्षा समारोह में इनकी रही मौजूदगी : मौके पर यूजीसी के उपाध्यक्ष वीएस चौहान, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेल्होत्रा, कुलपति प्रो. एसके सिंह, प्रति कुलपति प्रो. जयगोपाल, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, मेयर वैजंयती देवी खेड़िया, सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, बिस्फी विधायक डॉ. फैयाज अहमद, एमएलसी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, पूर्व एमएलसी प्रो. विनोद कुमार चौधरी, अभिषद, अधिषद एवं विद्वत परिषद के सदस्यगण, सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य, स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्ष आदि रहे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…