Home Featured योजनाओं की जांच के दौरान हुई झड़प को लेकर चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज।
September 4, 2021

योजनाओं की जांच के दौरान हुई झड़प को लेकर चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: कमतौल थाना अन्तर्गत बीते शुक्रवार को योजनाओं की जांच के दौरान हुई झड़प को लेकर चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहली प्राथमिकी में कमतौल वार्ड 16 की सदस्या रीता देवी के पति नागेश्वर पासवान ने गांव के ही विजय शंकर पांडेय, चितरंजन शर्मा एवं संजीव कुमार ठाकुर को नामजद कर मारपीट, दुर्व्यवहार एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत आरोपित किया है।

वहीं, दूसरी प्राथमिकी कमतौल के संजीव कुमार ठाकुर ने मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाकर मणि शंकर ठाकुर, धीरेंद्र कुमार ठाकुर, रजनीश कुमार ठाकुर एवं मुखिया पति रंजीत ठाकुर को नामजद किया है। तीसरी प्राथमिकी में कमतौल के मणि शंकर ठाकुर ने संजीव कुमार ठाकुर एवं चंदन ठाकुर को नामजद कर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है।

वहीं, चौथी प्राथमिकी विजय शंकर ठाकुर ने दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि वरीय उप समाहर्ता की जांच की कार्रवाई का समाचार संकलन करने के उपरांत क्षुब्ध पक्षकारों ने वरीय उप समाहर्ता के लौट जाने के बाद उनके मोबाइल फोन को छीन कर जांच के रिकार्डिंग को डिलीट कर दिया। साथ ही मुखिया पति रंजीत ठाकुर पर नागेश्वर पासवान को केस के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया है।

Share

Check Also

पूजा में जुटे भीड़ को बाइक सवार ने रौंदा, एक की मौत।

दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र के तारालाही-सिमरी सड़क स्थित लखनसार पोखर के पास रविवार की रात…