Home Featured भाकपा-माले ने सांसद गोपालजी ठाकुर व विधायक मदन सहनी का किया पुतला दहन।
September 4, 2021

भाकपा-माले ने सांसद गोपालजी ठाकुर व विधायक मदन सहनी का किया पुतला दहन।

दरभंगा: बाढ़ पीड़ितों के साथ नीतीश सरकार की नाइंसाफी के खिलाफ बाढ़ राहत व बाढ़ पीड़ितों पर हुए मुकदमा के खिलाफ बहादुरपुर प्रखंड के एकमी चौक (दरभंगा-समस्तीपुर रोड़) पर भाकपा (माले) ओझौल-तारालाही लोकल कमेटी के बैनर तले ओझौल-तारालाही पंचायत को पूर्ण राहत देने, दो महीने से बाढ़ के वजह से पशुपालकों को हो रहे परेशानी को देखते हुए पशुचारा देने आदि सवाल पर शनिवार को आमरण अनशन शुरू हुआ। अनशन का नेतृत्व माले लोकल सचिव विनोद सिंह, जिला कमेटी सदस्य गणेश महतो, मो सफीकुल, रेखा देवी, ताहिर हुसैन आदि कर रहें हैं।

वहीं, एनएच 57 पर गेहुमी, बर्फ फैक्टरी के पास माले मनियारी-सिमरा-जलवार लोकल कमेटी के बैनर तले दो महीने से बाढ़ की तबाही झेल रहे तीनों पंचायत मनियारी, सिमरा-नेहालपुर व जलवार को पूर्ण करने एवं बाढ़ पीड़ितों व आंदोलनकारियों पर फर्जी मुकदमा वापस लेने के सवाल पर आमरण अनशन शुरू हुआ। आमरण अनशन पर माले जिला कमेटी सदस्य अमित पासवान, लोकल सचिव कैलाश पासवान बैठे हैं। अनशन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभ के जिलाध्यक्ष शिवन यादव, मनरेगा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष पप्पू पासवान, कोमलकांत यादव, उमेश राम ने किया। मौके पर किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव ने कहा कि चक्का जाम में आंदोलन में जिला प्रशासन की ओर से सीओ साहब ने एक सप्ताह में राहत देने की घोषणा किया, लेकिन राहत देने के बदले बाढ़ पीड़ितों पर मुकदमा कर दिया गया।

मुकदमों से बाढ़ पीड़ितों की आवाज दबाया नहीं जा सकता हैं। धरना अनशन में माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र पासवान, गोलू यादव, शत्रुध्न सहनी, सुखलाल राम, अशोक मांझी शामिल थे। वहीं बहादुरपुर प्रखंड के फेकला चौक पर बाढ़ पीड़ितों के सवाल पर सांसद विधायक के चुप्पी को लेकर माले कुशोथर-जीवर लोकल कमेटी के बैनर तले सांसद गोपाल ठाकुर- विधायक मदन सहनी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन का नेतृत्व माले जिला कमेटी सदस्य हरि पासवान, दामोदर पासवान, फुदन कमती, नंदू राम, विनोद पासवान, आनंदी देवी आदि ने किया।

Share

Check Also

पूजा में जुटे भीड़ को बाइक सवार ने रौंदा, एक की मौत।

दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र के तारालाही-सिमरी सड़क स्थित लखनसार पोखर के पास रविवार की रात…