Home Featured भारी मात्रा में शराब से लदी मैजिक वैन को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा।
September 9, 2021

भारी मात्रा में शराब से लदी मैजिक वैन को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा।

दरभंगा: पुलिस को शराब बरामदगी मामले में एक और बड़ी सफलता मिली है। ग्रामीणों के सहयोग से बीते बुधवार की देर रात्रि साढे ग्यारह बजे के करीब शराब से लदी बीआर06जीसी/9874 नं. की टाटा मैजिक वाहन समेत चालक व खलासी को जाले थाना क्षेत्र नरौछ गांव के ग्रामीणों ने इस्लामपुर में संदेह के आधार पर पकड़ लिया। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने जाले थानाध्यक्ष यशोदानन्द पांडेय को दिया।

सूचना मिलते ही जाले थाना की पुलिस दल बल के साथ स्थल पर पहुंची। शराब लदे वाहन समेत चालक व खलासी को अपने कब्जे में लिया। तलासी के क्रम में भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया। गिनती किए जाने पर इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल का 29 पेटी, मैक डोवेल्स 375 एमएल का 24 पेटी एवं आरएस 375 एमएल का 17 पेटी (कुल 70 पेटी में 630 लीटर विदेशी शराब) पाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि धराये शराब कारोबारी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के दहशील पईरा निवासी बुटन दास के पुत्र कैलास दास एवं भरबाड़ा निवासी राजकिशोर यादव का पुत्र ललित यादव है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।इधर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शराब लदा वाहन नरौछ के इस्लामपुर में सड़क के किनारे फंस गया। इस दौरान आवाज सुन स्थानीय लोगों की नींद खुली। उक्त स्थल पर पहुंचने के क्रम में चार बाइक पर सवार आठ लोग भागने में सफल रहे। लोगों को भागते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्व मुखिया को दिया। पूर्व मुखिया ने इसकी सूचना जाले थानाध्यक्ष को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पांडेय ने इस सहयोग के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया। इसी तरह पुलिस को आगे भी सहयोग देने का आग्रह किया।

Share

Check Also

पूजा में जुटे भीड़ को बाइक सवार ने रौंदा, एक की मौत।

दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र के तारालाही-सिमरी सड़क स्थित लखनसार पोखर के पास रविवार की रात…