Home Featured बायोमेट्रिक री वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ा गया फर्जी नव चयनित शिक्षक, एफआईआर का आदेश।
January 5, 2024

बायोमेट्रिक री वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ा गया फर्जी नव चयनित शिक्षक, एफआईआर का आदेश।

दरभंगा:बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रथम चरण में चयनित शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का काम गत तीन जनवरी से एमएल एकेडमी में चल रहा है। शुक्रवार को अलीनगर के प्रथम चरण के नवचयनित अध्यापकों की थंब प्रिंटिंग यानी री वेरिफिकेशन का काम शुरू हुआ। इसी दौरान अलीनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंदौली के शिक्षक फूलन कुमार के थंब इंप्रेशन के समय उनकी बायोमेट्रिक पहचान सही नहीं पाई गई। बार-बार प्रयास के बावजूद भी उनका सही मिलान नहीं हुआ।

Advertisement

इसकी जानकारी मिलते ही डीईओ समर बहादुर सिंह के कंट्रोल रूम के कर्मियों रमन कुमार ठाकुर, परवेज अहमद, आनंद कुमार आदि ने इस फर्जी शिक्षक को थंब इंप्रेशन कक्ष से निकालकर अलग कमरे में बंद कर दिया। तुरंत कंट्रोल रूम की सक्रियता से अलीनगर के बीईओ व संबंधित एचएम को भी बुलाकर कंट्रोल रूम में रखा गया। डीईओ ने लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ ही कांड संख्या एवं तिथि के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात भी कही। डीईओ स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि उक्त शिक्षक का बायोमेट्रिक मिलान थंब इंप्रेशन स्थल पर नहीं हो सका। न ही फोटो का मिलान हुआ। पूछताछ के क्रम में अभ्यर्थी ने स्वीकार किया कि परीक्षा में उसके बदले फुलपरास का कोई व्यक्ति बैठा था।

Advertisement
Share

Check Also

डीएम-एसएसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: अक्सर जेल से अपराधियों द्वारा फोन कॉल करके अपना धंधा चलाने आदि क…