पांच दिनों से लापता युवक की कमला नदी में मिली लाश।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गोई मिश्र लगमा गांव में शनिवार की अहले सुबह पांच दिनों से लापता युवक की कमला बलान नदी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह चारों तरफ फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
इस बीच मृत युवक के शव की शिनाख्त उसके बड़े भाई शंकर यादव ने अपने छोटे भाई पप्पू यादव (23) के रूप में की है। मृत युवक मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर गांव निवासी शीतल यादव का पुत्र बताया जाता है। उसके बड़े भाई शंकर यादव ने बताया कि उसकी पप्पू से 1 जनवरी को बातचीत हुई थी। उसके बाद से पप्पू का कुछ पता नहीं चल रहा था। वह पांच दिनों से लापता था। हमलोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच गोई मिश्र लगमा गांव में एक युवक की लाश मिलने की सूचना पर जब यहां पहुंचे तो मेरे छोटे भाई की लाश मिली। मेरा भाई कमला बलान तटबंध में मिट्टी भराई के कार्य में ट्रैक्टर ड्राइवर का काम कर रहा था।
इस बीच अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया कि लाश दो दिन पुरानी लग रही है। युवक के लाश की शिनाख्त चार घंटे बाद हो गई। इस मामले में अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
इस बीच क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बन गया है। युवक की हत्या कर किसी ने लाश यहां फेंक दी या युवक की मौत किसी दुर्घटना के कारण हुई इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में बिरौल के प्रभारी एसडीपीओ विवेक तिवारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ बता सकते हैं। मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…