Home Featured अतिक्रमण हटाने के दौरान आग से जलने मामले में पांच के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज।
January 6, 2024

अतिक्रमण हटाने के दौरान आग से जलने मामले में पांच के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारुच गांव में एक ही घर का तीसरी बार अतिक्रमण हटाने के दौरान गृहस्वामी संजीव कुमार चौधरी की आग लगाने से मौत के मामले में मृतक के साले बेगूसराय जिले के लाखों ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी नीलमणि कुमार ने बेता ओपी फर्द बयान के तहत पिंडारूच गांव निवासी अमरनाथ चौधरी, शंभू नाथ चौधरी एवं प्रियनाथ चौधरी सहित पांच नामजदों के विरूद्ध कमतौल थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

Advertisement

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पुराने भूमि विवाद को लेकर नामजदों ने बीते 20 दिसंबर को केवटी के सीओ को पिंडारूच गांव लाकर उनके बहनोई संजीव कुमार चौधरी एवं बहन सीमा चौधरी को धमकाया। इतना ही नहीं, सभी नामजदों ने संजीव चौधरी के शरीर पर डीजल डालकर आग लगा दी। संजीव को बचाने के क्रम में वादी की बहन के दोनों हाथ जल गए। उनके बहनोई संजीव का उपचार दरभंगा पारस अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान 28 दिसंबर को उनकी मौत हो गई।

Advertisement
Share

Check Also

अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…