अतिक्रमण हटाने के दौरान आग से जलने मामले में पांच के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारुच गांव में एक ही घर का तीसरी बार अतिक्रमण हटाने के दौरान गृहस्वामी संजीव कुमार चौधरी की आग लगाने से मौत के मामले में मृतक के साले बेगूसराय जिले के लाखों ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी नीलमणि कुमार ने बेता ओपी फर्द बयान के तहत पिंडारूच गांव निवासी अमरनाथ चौधरी, शंभू नाथ चौधरी एवं प्रियनाथ चौधरी सहित पांच नामजदों के विरूद्ध कमतौल थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पुराने भूमि विवाद को लेकर नामजदों ने बीते 20 दिसंबर को केवटी के सीओ को पिंडारूच गांव लाकर उनके बहनोई संजीव कुमार चौधरी एवं बहन सीमा चौधरी को धमकाया। इतना ही नहीं, सभी नामजदों ने संजीव चौधरी के शरीर पर डीजल डालकर आग लगा दी। संजीव को बचाने के क्रम में वादी की बहन के दोनों हाथ जल गए। उनके बहनोई संजीव का उपचार दरभंगा पारस अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान 28 दिसंबर को उनकी मौत हो गई।
किसान आंदोलन के दूसरे वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय पर किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों का होगा प्रदर्शन।
दरभंगा: किसान आंदोलन के दूसरे वर्षगांठ व संविधान दिवस के मौके पर सयुंक्त किसान मोर्चा व श्…