अहले सुबह चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर गल्ला किया साफ।
दरभंगा: दरभंगा शहर के नगर थाना क्षेत्र के दरभंगा टावर चौक स्थित मैडम लेडीज वेडिंग मॉल नामक दुकान मे अहले सुबह अज्ञात आधा दर्जन चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर गल्ले मे रखे 25 हजार रुपए उड़ा लिए। गनीमत रही कि चोरों ने कीमती कपड़ा नहीं चुराया, नहीं तो लाखों रुपए का नुकसान हो जाता।
दुकान मे लगे सीसीटीवी का फुटेज में साफ दिखाई पर रहा है कि गेट पर सभी चोर खड़े होकर चादर से पूरे दुकान के शटर को घेर लिया है। इसके बाद सटर तोड़कर अंदर घुसा है। इसके बाद टॉर्च जलाकर दुकान के अंदर पैसों की तालाश मे जूटा है। गल्ले को जब चोर खोलता है तो उसमें रखें रुपयों के बंडल को ले लेता है। फिर चोर बाहर निकलकर वहां से धीरे धीरे निकल जाता है।
इस दौरान वहां से एक टेम्पो गुजर रहा होता है। चोरी सुबह के चार पांच बजे के करीब हुई है। इस दौरान टावर चौक पर एक भी पुलिस की गाड़ी ड्यूटी मे मौजूद नहीं है। दरभंगा टावर जैसे मशहूर जगहों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान ज्यादा हैं। ऐसे मे पुलिस की गश्ती का नहीं होना बड़ा प्रश्न है। इस दुकान के मालिक जब प्रतिष्ठान पर पहुंचे है तो शटर टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने इस बाबत नगर थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस उक्त प्रतिष्ठान मे पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस की टेक्निकल टीम के सदस्यों ने भी उक्त प्रतिष्ठान के अंदर जाकर बारिकी से मुआयना किया है एवं सीसीटीवी फुटेज को देखा है। उस फुटेज को भी टेक्निकल सेल के सदस्यों ने अपने साथ लिया है।
प्रतिष्ठान मालिक निखिल कुमार खेरिया एवं उनकी पत्नी रंजना खेरिया ने बताया कि गल्ले मे रखा पचीस हजार रुपया चोरों ने लिया है। लेकिन कपड़े वैगेरह बच गये है। उन्होंने कहा कि पुलिस को गंभीरता से इस मामले को लेकर अनुसंधान करना चाहिये और चोरों को पकड़ना चाहिए ताकि आगे से इस तरह की घटना घटित नहीं हो।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…