ग्रामीण चिकित्सक का नदी किनारे मिला शव, पीट पीटकर हत्या की आशंका।
दरभंगा: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के दुर्गीचक निवासी पीतांबर यादव के 33 वर्षीय पुत्र कैलाश यादव की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। वह पेशे से ग्रामीण चिकित्सक था। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ बेनीपुर के त्रिमुहानी में घर बनाकर रह रहा था। सोमवार की सुबह कोपी मुसहरी में जीवछ नदी के किनारे स्थानीय लोगों ने शौच जाने के क्रम में उसकी लाश देखने के बाद शोर मचाया। आसपास से लोगों के जमा होने पर उसकी पहचान हुई।
कैलाश का घर वहां से करीब दो किलोमीटर दूर बहेड़ी थाना क्षेत्र के दुर्गीचक गांव में है। मृतक के बड़े भाई राजेंद्र यादव व छोटे चाचा राम पुकार यादव ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसकी अन्यत्र हत्या कर शव को इस सुनसान जगह पर लाकर रख दिया था। लाश के ऊपर उसकी बाइक को गिराकर इस प्रकार छोड़ दिया गया था जिससे कि घटना को दुर्घटना के रूप में देखा जाए। बगल में ही मृतक का मोबाइल भी पड़ा हुआ था। शव पर गला दबाने तथा पीठ पर लोहे के रॉड से मारने का निशान दिख रहा था। इस कारण उनकी जीभ बाहर निकली हुई थी।
मौके पर पहुंची बहेड़ा व बहेड़ी थाने की पुलिस सीमाई इलाका होने के कारण पहले तो घटनास्थल को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में नहीं होने की बात कह रही थी, फिर बाद में बहेड़ी थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। बहेड़ी के प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया लाश की जीभ बाहर निकले होने के कारण हत्या प्रतीत हो रही है। गला दबाकर हत्या करने की आशंका है। मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल्स के हिसाब से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर हत्यारे तक जल्द ही पहुंचा जा सकता है।
इस दौरान कुछ देर के लिए बहेड़ी-बहेड़ा मुख्य सड़क जाम हो गयी थी। मृतक तीन भाई व तीन बहनों में पांचवें स्थान पर था। उसे एक 15 वर्ष व दूसरी 12 वर्ष की दो पुत्री और एक नौ वर्ष का पुत्र है। मृतक की मां शुभकला देवी, पत्नी जयमाला देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और भरण-पोषण को लेकर विलाप कर रही थी। देर शाम लाश के डीएमसीएच से पोस्टमार्टम से आने के बाद पैतृक गांव दुर्गीचक में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल के पास के गांव से देर शाम को एक महिला व तीन पुरुषों को पूछताछ के लिए बहेड़ी थाना पर ले जाया गया था।
राज्य सभा सांसद ने 32 लाख रुपए की लागत से बने चार योजनाओं का किया उद्घाटन।
दरभंगा: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय झा ने गत 7 नवम्बर को प्रख…