डकैती के षड्यंत्र रचने के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के बिरौल थाना की पुलिस ने डकैती के षड्यंत्र रचने के दौरान पुलिस की छापेमारी में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दरअसल, गत 14 दिसंबर को करीब साढ़े 6 बजे पांच व्यक्ति के द्वारा खोड़ा गाछी के समीप अपराधिक षडयंत्र कर पांच व्यक्तियों के द्वारा डकैती की योजना बनाई जा रही थी। पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना लगी तो उनमें से क्रमशः सुभाष कुमार, नजमे आलम, गुलशन कुमार, विपिन कुमार को मौके पर से तीन कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं चार मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया था। वही समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला धीरज कुमार मौके पर से फरार हो गया था।
फरार होने के मामले में बिरौल थाना में 14 दिसंबर को अलग अलग धाराओं में कांड संख्या 599/23 दर्ज किया गया था। जिसके बाद फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के द्वारा पुलिस निरक्षक सह बिरौल थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा के नेतृत्व में सशस्त्र बल के साथ समस्तीपुर भेजा गया। जहां से फरार अभियुक्त धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का अलग अलग जिले के अलग अलग थाने में चार कांड पहले से दर्ज है। उक्त बातों की पुष्टि करते हुए बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि बिरौल थाना में दो मामले में उक्त गिरफ्तार व्यक्ति नामजद आरोपी है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…