सड़क हादसा के बाद पुलिस-पब्लिक में झड़प, देर रात तक बना रहा तनाव
दरभंगा: शनिवार की देर शाम दरभंगा शहर के दोनार चौक के निकट एक तेज रफ्तार कार का कहर सामने आया है। कार ने दो जगहों पर चार लोगों को ठोकर मारकर घायल कर दिया। वहीं कार भी बिजली के पोल से टकरा गयी, जिसमे ड्राइवर भी घायल हो गया। घटना से आक्रोशित भीड़ ने रोड़े पत्थर बरसाकर कार का कचूमर निकाल दिया और सवार लोगों की धुनाई भी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमे तीन पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार दलबल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने केलिए लाठीचार्ज भी किया गया। हालांकि लाठीचार्ज की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पर इसको लेकर दोनार इलाके में देर रात तक तनाव बना रहा। सभी घायलों को इलाज केलिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना कोतवाली ओपी क्षेत्र की बताई जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार दरभंगा स्टेशन की तरफ से आ रही थी। कार ने पहले दोनार पेट्रोल पम्प के पास दो नाबालिग बच्चों को ठोकर मारकर घायल कर दिया। फिर तेजी से भागने के क्रम में कार ने दोनार चौक के निकट एक बाइक को ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। बाइक को ठोकर मारने के बाद कार असंतुलित होकर बिजली के पोल से टकरा रुक गयी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर कार पर अपना गुस्सा उतारा और सवार लोगों की भी धुनाई कर दी।
मौके पर कोतवाली के साथ साथ आसपास के कई थानों की पुलिस और एसडीपीओ सदर के पहुंचने पर स्थिति को नियंत्रित किया गया। साथ ही किरान मंगवाकर कार को किनारे हटाया गया और यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…