जमीन रजिस्ट्री के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दिलदारगंज दुमदुमा के रहने वाले डॉ. आसिफ शाहनवाज ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी लहेरियासराय थाने में दर्ज कराई है।
इसमें उन्होंने कहा है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मोहल्ले के स्व. अब्दुल जब्बार की पत्नी नजमा खातून से जमीन व मकान खरीदने की बात 51 लाख 25 हजार रुपये में तय हुई। इसमें 20 लाख रुपये उन्होंने गत 30 मई को अदा कर दिया व एक मोहदानामा बना लिया। जब उन्होंने नजमा से रजिस्ट्री मोहदानामा की बात कही तो उन्होंने जमीन की कीमत बढ़ाकर 63 लाख 75 हजार रुपये कर दी। उसके बाद उन्होंने 15 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किये। यह पैसा अदा करने के बाद नजमा ने उन्हें जमीन रजिस्ट्री से इनकार कर दिया। उसके बाद सामाजिक स्तर पर पंचायत करने के बाद 15 लाख रुपये वापस किया परंतु बचा हुआ 20 लाख रुपये वापस नहीं किया। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…