Home Featured दरभंगा से दिल्ली जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप।
January 24, 2024

दरभंगा से दिल्ली जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप।

दरभंगा: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई.

Advertisement

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि आज IGI एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. ये फ्लाइट IGI एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी. हालांकि जांच के दौरान ये कॉल फर्जी पाई गई.

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया. स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8946 में बम की धमकी मिली थी. फ्लाइट को शाम 6 बजे IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा गया. इसके बाद विमान को एक अलग स्थान पर ले जाकर खड़ा किया गया. यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन तलाशी ले रही हैं.

Advertisement
Share

Check Also

अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…