Home Featured सदर बीडीओ द्वारा सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्कॉर्पियो की चोरी।
January 28, 2024

सदर बीडीओ द्वारा सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्कॉर्पियो की चोरी।

दरभंगा: सदर बीडीओ विजय कुमार सौरभ जिस स्कॉर्पियो पर चढ़ते थे वह चोरी हो गई है। चोरों ने शुक्रवार की रात उनके आवास से गाड़ी चुरा ली। बीडीओ सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास एक फ्लैट में रहते हैं। वे बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी एक युवक की गाड़ी भाड़ा पर लेकर सरकारी कामों में इस्तेमाल करते थे। गाड़ी चोरी होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है। कांड के अनुसंधानक एसआई सुभाष चंद्र मंडल जांच में जुट हैं। रविवार को उन्होंने कई जगहों का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जांच के क्रम में पाया गया कि गाड़ी हाजीपुर तक चली गई है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…