पड़ोसी को शराब एवं गंजा बेचने से किया मना तो पीट – पीटकर किया घायल, एफआईआर दर्ज।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के वार्ड-9 के निवासी विनय कुमार झा ने गांव के ही तेज नारायण झा, बबलू कुमार झा एवं राम बाबू झा उर्फ राम झा के विरूद्ध मारपीट की एक प्राथमिकी कमतौल थाने में दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि बबलू कुमार झा उसके घर के सामने सरकारी भूमि पर कटघरा दुकान खोलकर गांजा व शराब बेचते हैं ।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…