चोरी की पांच बाइक के साथ चार बदमाश गिरफ्तार।
दरभंगा: बाइक चोरी मामले में बेंता ओपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चोरी की पांच बाइक के साथ चार बदमाश को गिरफ्तार किया। बेंता ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज निवासी दीपक कुमार महतो और धर्मवीर कुमार एवं नगर थाना क्षेत्र के राजकुमार गंज निवासी सोनू कुमार महतो और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर निवासी सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार गया है।
बताया कि दो दिन पहले डीएमसीएच से एक बाइक की चोरी हुई थी. जिसको लेकर डाटा ऑपरेटर प्रदीप कुमार पंकज ने ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई। मौके पर जाकर तहकीकात की। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया। जिसमें दो युवकों को बाइक ले जाते देखा गया। दोनों का सत्यापन किया, फिर छापेमारी की।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…