सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत।
दरभंगा: बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल एक अधेड़ की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गयी। मृतक की पहचान जिले के केवटी थाना थानाक्षेत्र के बसडीहा निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मी सहनी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि लक्ष्मी सहनी पूजा पाठ एवं लगन आदि में ढोल बजाने का काम करते थे। बुधवार की शाम भी वे नगर थानाक्षेत्र के रत्नोपट्टी से ढोल बजाकर टेम्पो से घर वापस लौट रहे थी। इसी दौरान मब्बी ओपी क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में लक्ष्मी सहनी का पैर टूट गया और वे बुरी तरह जख्मी हो गए।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मब्बी ओपी की पुलिस ने घायल को इलाज केलिए डीएमसीएच भेज दिया गया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया।
भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…