दरभंगा में आम हो या खास, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सबकी लग रही क्लास।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: यूं तो दरभंगा में नए अधिकारियों के आते ही हेलमेट चेकिंग तेज हो जाना कोई नई बात नहीं है। पर इसबार इस अभियान का कुछ अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। इसबार जुर्माने का बोझ केवल आमलोग ही नहीं, बल्कि खास लोगों को भी उठाना पर रह है। यहां तक कि पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। महिला हो या पुरूष, यातायात नियमों का उलंघन सबको भारी पड़ रहा है।
इस कड़ी में जिला मुख्यालय रोड में शुक्रवार को यातायात पुलिस ने सघन हेलमेट जांच अभियान चलाया। इसमें दर्जनों लोगों का चालान काटा गया। पुलिस कर्मी सहित आम लोगों का भी ऑनलाइन चालान काटकर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता फैलायी गयी। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुमार गौरव के साथ ट्रैफिक पुलिस सहित महिला पुलिस की मौजूदगी में लोगों का चालान काटकर उनको हेलमेट पहनने का निर्देश दिया गया।
मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुमार गौरव ने बताया कि लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है कि लोग हेलमेट पहनें, यातायात नियमों का पालन करें। जो लोग इस नियम का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ लगातार चालान काटने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि जीवन अनमोल है, उसकी रक्षा के लिए आप यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर ही यात्रा करें।
सांस्कृतिक सत्र के साथ तीन दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का हुआ समापन।
दरभंगा: अहिल्या स्थान में पर्यटन विभाग बिहार द्वारा आयोजित 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्…