दरभंगा को दहलाने की आतंकी साजिश हुई नाकाम, सात जिंदा बमों को पुलिस ने किया डिफ्यूज।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: आतंकी गतिविधियों को लेकर अक्सर एनआईए के भी रडार पर रहने वाले दरभंगा को एकबार फिर दहलाने की साजिश का मामला सामने आया है। दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छोटी एकमी स्थित मो जावेद के घर से पुलिस ने 7 जिंदा बम बरामद किया है। बताया जाता कि बीती रात एक अर्धनिर्मित मकान से विस्फोट होने की आवाज आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त अर्धनिर्मित घर से सात जिंदा बम बरामद किया। सभी एक बोरे में रखे थे। पुलिस ने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया।
दरअसल, जिले के बहादुरपुर थाना के डायल 112 की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि छोटी एकमी में मो जावेद के एक निर्माणाधीन भवन में कुछ विस्फोट हुआ है। प्राप्त सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थानाध्यक्ष लहेरियासराय, थानाध्यक्ष बहादुरपुर, गश्ती दल पदाधिकारी स०अ०नि० राजकिशोर सिंह बहादुरपुर थाना, अन्य पदाधिकारी एवं डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल से सात जिंदा बम एवं विस्फोट हुए बम का अवशेष एक निर्माणाधीन भवन से बरामद किया गया। घटना के सम्बन्ध में बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य ने कहा कि बीती रात सूचना मिली कि एक अर्धनिर्मित मकान से विस्फोट होने की आवाज आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस को भेजा गया तो घटनास्थल से दो फूटा हुआ बम का बिखरा हुआ टुकड़ा बरामद हुआ। जबकि सात जिंदा बम को भी बरामद किया गया है। बरामद किए गए बम डिफ्यूज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर अर्धनिर्मित मकान का मालिक मो जावेद का इसमें क्या संलिप्तता है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में अगर मो जावेद की संलिप्तता गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएग।
वहीं चर्चा का विषय है कि कहीं एकबार फिर दरभंगा को दहलाने की कोई बड़ी साजिश तो नहीं रची जा रही थी, जिसका एक बम के विस्फोटक होने के कारण भांडा फूट गया।
सांस्कृतिक सत्र के साथ तीन दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का हुआ समापन।
दरभंगा: अहिल्या स्थान में पर्यटन विभाग बिहार द्वारा आयोजित 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्…