Home Featured एमबीबीएस की परीक्षा में नकल के आरोप में डीएमसीएच के पांच छात्र निष्कासित।
March 13, 2024

एमबीबीएस की परीक्षा में नकल के आरोप में डीएमसीएच के पांच छात्र निष्कासित।

दरभंगा: एमबीबीएस की परीक्षा में नकल के आरोप में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों को बुधवार को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। एमबीबीएमस की परीक्षा का केंद्र मुजफ्फरपुर के एमआईटी में बनाया गया है। इसकी सूचना मिलने पर डीएमसी प्रशासन स्तब्ध रह गया।

Advertisement

एमआईटी के मीडिया प्रभारी प्रो. इरशाद आलम ने बताया कि एमआईटी में एसकेएमसीएच, डीएमसीएच और बेतिया मेडिकल कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एमआईटी में एमबीबीएस की सेकेंड ईयर की परीक्षा हो रही है। पहली पाली में डीएमसीएच के पांच छात्र अपने साथ पर्चा लेकर आए पाए गए। क्लास रूम में जांच के दौरान उनके पास पर्चा मिला। पर्चा के साथ छात्रों ने बेंच पर भी पहले से उत्तर लिख रखा था।

Advertisement

जांच में नकल की पुष्टि होने पर पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया गया। एमआईटी के प्राचार्य प्रो एमके झा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…