एमबीबीएस की परीक्षा में नकल के आरोप में डीएमसीएच के पांच छात्र निष्कासित।
दरभंगा: एमबीबीएस की परीक्षा में नकल के आरोप में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों को बुधवार को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। एमबीबीएमस की परीक्षा का केंद्र मुजफ्फरपुर के एमआईटी में बनाया गया है। इसकी सूचना मिलने पर डीएमसी प्रशासन स्तब्ध रह गया।
एमआईटी के मीडिया प्रभारी प्रो. इरशाद आलम ने बताया कि एमआईटी में एसकेएमसीएच, डीएमसीएच और बेतिया मेडिकल कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एमआईटी में एमबीबीएस की सेकेंड ईयर की परीक्षा हो रही है। पहली पाली में डीएमसीएच के पांच छात्र अपने साथ पर्चा लेकर आए पाए गए। क्लास रूम में जांच के दौरान उनके पास पर्चा मिला। पर्चा के साथ छात्रों ने बेंच पर भी पहले से उत्तर लिख रखा था।
जांच में नकल की पुष्टि होने पर पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया गया। एमआईटी के प्राचार्य प्रो एमके झा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
सांस्कृतिक सत्र के साथ तीन दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का हुआ समापन।
दरभंगा: अहिल्या स्थान में पर्यटन विभाग बिहार द्वारा आयोजित 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्…