वाहन चेकिंग के दौरान कार से पांच लाख रूपये बरामद।
दरभंगा। लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जगह-जगह वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है। वहीं चेकिंग में जिला पुलिस के अलावा सीआईएसएफ के जवान का सहयोग भी लिया जा रहा है।
रविवार को मब्बी ओपी क्षेत्र के एनएच-27 पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 5 लाख रुपए नकद बरामद किया है। मब्बी पुलिस कार सवार लोगों से रुपया के बारे में तहकीकात कर रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार मुजफ्फरपुर के एक ठेकेदार हैं। रविवार को मब्बी ओपी क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था, उसी दौरान चेकिंग के लिए कार को रोका गया, तो उसके अंदर से 5 लाख रुपए बरामद किया गया। आचार संहिता लागू होने के बाद यह पहली इतनी बड़ी राशि जप्त की गई है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रुपए की गिनती की गई। जानकारी के अनुसार ठेकेदार के भांजा कार से रुपया लेकर आए थे।
मब्बी ओपी प्रभारी ने बताया कि संवेदक रणधीर सिंह का भांजा अंकित सिंह रुपया लेकर जयनगर जा रहे थे। जहां उनका ठेकेदारी का कार्य चल रहा है, मजदूरों को भुगतान करना था। फिलहाल पैसे को जप्त कर लिया गया है। संवेदक को रुपया से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। हलांकि रुपया से संबंधित निर्णय उप विकास आयुक्त ही लेंगे। बता दें कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद जो भी रुपया जप्त किया जाता है, उसे चुनाव के बाद कागजात प्रस्तुत करने के बाद ही वापस दी जाती है।
सांस्कृतिक सत्र के साथ तीन दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का हुआ समापन।
दरभंगा: अहिल्या स्थान में पर्यटन विभाग बिहार द्वारा आयोजित 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्…