Home Featured अनियमितता के आरोप में मनरेगा का कार्यक्रम पदाधिकारी पदमुक्त।
March 17, 2024

अनियमितता के आरोप में मनरेगा का कार्यक्रम पदाधिकारी पदमुक्त।

दरभंगा: बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत मनरेगा की राशि के भुगतान में अनियमितता करने के आरोप में कार्यक्रम पदाधिकारी गोपाल कृष्ण को पदमुक्त करते हुए बिहार ग्रामीण विकास सोसाइटी ने तत्काल उसे संबद्ध किया है। मालूम हो कि ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक 201 के तहत 23 फरवरी 2024 के निदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 की मनरेगा योजना अन्तर्गत सामग्री मद में 24.60 लाख रुपए मात्र के भुगतान करने का निर्देश इस प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया था। परन्तु पिछले दिन मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी ने विभागीय दिशा निर्देश की अवहेलना करते हुए एक करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान मनरेगा योजना में कर दिया।

Advertisement

कार्यक्रम पदाधिकारी की इस मनमानी को विभाग ने काफी गंभीरता से लिया। निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रभाव से उक्त कार्यक्रम पदाधिकारी को बिहार ग्रामीण विकास सोसाइटी के पटना स्थित मुख्यालय में संबद्ध करते हुए 16 मार्च के प्रभाव से विरमित कर दिया जाए।

Advertisement
Share

Check Also

सांस्कृतिक सत्र के साथ तीन दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का हुआ समापन।

दरभंगा: अहिल्या स्थान में पर्यटन विभाग बिहार द्वारा आयोजित 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्…