Home Featured अग्निशमन रक्षक ने फंदे से लटक कर दी जान, घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं।
March 19, 2024

अग्निशमन रक्षक ने फंदे से लटक कर दी जान, घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं।

दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र के नदियामी गांव में मंगलवार को नदियामी पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश नारायण चौधरी के 34 वर्षीय पुत्र केदार नाथ चौधरी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

Advertisement

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। इस मामले मृतक के पिता श्री चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व केदार ने सकतपुर थाने में अग्निशमन रक्षक पद पर योगदान दिया था। नजदीक में रहने के कारण वह रोज दोपहर में खाना खाने घर आ जाया करता था। उन्होंने कहा कि दूसरे दिनों की तरह मंगलवार को भी दोपहर में खाना खाने घर आया था।

Advertisement

उस समय उसकी पत्नी प्रीता चौधरी घर में सोई हुई थी। केदार ने पत्नी को उठाकर खाना देने की बात कही। पत्नी जैसे ही उठकर खाना लाने रसोई घर में गई, वैसे ही उसने अन्दर से कमरा बन्द कर लिया और गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी खाना लेकर आयी और खाना खाने के लिए आवाज लगाने लगी। दरवाना नहीं खोलने पर जब खिड़की खोली तो देखा कि केदार ने गले में फंदा लगा लिया है। यह देखते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

Advertisement 

आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर अन्दर प्रवेश किया। तब तक केदार दम तोड़ चुका था। हालांकि थानाध्यक्ष ने फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…