Home Featured बाइक चोरी कर भाग रहा चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे।
March 19, 2024

बाइक चोरी कर भाग रहा चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

दरभंगा जिले के बेनीपुर से बाइक चोरी कर भाग रहे बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना आज देर शाम की है। गस्ती में शामिल पुलिसकर्मी ने गिरफ्तार कर थाने ले आई। चोर सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने अपाची बाइक की चोरी की थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ उससे पूछताछ करने में जुटी है।

Advertisement

जानकारी हो की बिरौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर कोठी चौक के निकट मंगलवार की देर शाम बेनीपुर से बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को बिरौल के गश्ती दल में शामिल पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने पूछने पर बताया कि पकड़ा गया चोर सहरसा जिला के पंचवटी चौक निवासी पप्पू कुमार यादव के रुप में किया गया है।

Advertisement

थानाध्यक्ष ने बताया की पप्पू यादव बेनीपुर से बाइक चोरी कर सहरसा की ओर भाग रहा था।इसी क्रम में उसका पीछा करते आ रहे दो बाइक सवार ने कोठी चौक के पास गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी शक्ति कुमार को इशारा किया। उसके बाद गश्ती दल ने उसका पीछा करते हुए। कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ कर थाना ले आये। पुलिस उक्त बाइक चोर से पूछताछ कर रही है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…