Home मुख्य सुधि लेने वाला कोई नही, सात दिनों से जारी है आवास सहायकों की हड़ताल। Voice of Darbhanga
October 31, 2018

सुधि लेने वाला कोई नही, सात दिनों से जारी है आवास सहायकों की हड़ताल। Voice of Darbhanga

दरभंगा । आवास कर्मियों के सात दिन से चल रहे हड़ताल एवं धरना का कोई अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। पोलो मैदान धरना-स्थल पर पिछले 7 दिनों से कर्मी रोज इस उम्मीद के साथ आते हैं कि शायद आज उनके वरीय अधिकारी उनकी समस्या सुनने पहुंचेंगे। परंतु हर रोज नाउम्मीद हो कर लौट जाते हैं। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। अन्य दिनों की तुलना में इसलिए भी कर्मियों में निराशा थी कि सचिव स्तर से जारी पत्र में एक सप्ताह की समय सीमा दी गई थी जो बुधवार को समाप्त हो गई। आवास कर्मी तीन मुख्य मांगों को लेकर हड़ताल करके धरना दे रहे हैं। वेतन वृद्धि, बर्खास्त किए गए कर्मियों की काम पर वापसी और बिना जांच प्रक्रिया अपनाए केवल आरोप पर बर्खास्त करने पर रोक लगाई जाए। मौके पर जिला सचिव ब्रजमोहन सिंह, राकेश कुमार, बच्चा बाबूलाल देव, इंदुशेखर सिंह, राकेश कुमार, दयानंद पासवान, मो.सैफुर रहमान, आशीष सिंह, चंदन कुमार, मां. सदाकत, जयप्रकाश मंडल, सतेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, हरिवंश चौधरी आदि ने संबोधित किया।

Share

Check Also

30 अप्रैल तक बीएलओ पर्ची वितरण का कार्य शतप्रतिशत करें पूरा: डीएम।

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि लोकसभा…