Home Featured क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखने का दिया निर्देश।
January 11, 2019

क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखने का दिया निर्देश।

दरभंगा: जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। सक्रिय आरोपी की सूची बनाकर उसकी निगरानी एवं जरूरत पड़ने पर उसकी गिरफ्तारी हर-हाल में सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश एसएसपी बाबू राम ने शुक्रवार को मासिक क्राइम बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दी। एसएससी बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों की फरियाद सुन रहे थे एवं कार्रवाई करने का निर्देश भी दे रहे थे। थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि गश्ती पूरी तरह होनी चाहिए। साथ ही रात्रि गश्ती हर हाल में होनी चाहिए। जिले में आए दिन हो रहे गोलीबारी कांडों पर रोक लगाने एवं अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार करने का उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व में ही निर्देश दिया था कि वाहन चे¨कग एक स्थान पर नहीं कर स्थान बदलकर कर करें। माल खाना एवं जप्त किए गए मालखाना का भौतिक सत्यापन एवं शराब को नष्ट करने साथ ही शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करने की बात दोहराई। लंबित कांडों के मामले में उन्होंने थानेदारों को हिदायत देते हुए कहा कि थानों में पड़े लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करें। चरित्र सत्यापन एवं पासपोर्ट के मामले को भी उन्होंने गंभीरता से लिया एवं इसके निष्पादन के लिए उन्होंने थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिए। उन्होंने थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करने एवं उनके मामलों को गंभीरता से लेने को कहा। एसएसपी ने थानेदारों को कड़े शब्दों में कहा कि क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता है। शराब, मादक पदार्थ एवं बाइकर्स पर लगाम जरूरी है। एसएसपी ने भूमि विवाद जैसे मामलों को बिंदुवार समझाते हुए कार्रवाई की दिशा में निर्णय लेने को कहा। हाल के दिनों में हुई गंभीर अपराध की घटनाओं को लेकर कई थानेदारों को टीम वर्क चलाकर मामले का उदभेदन करने का निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, बेनीपुर डीएसपी सुरेश चौधरी एवं मुख्यालय डीएसपी प्रफुल्ल कुमार सिन्हा सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं इंस्पेक्टर मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…