Home Featured कालाबाजारी के आरोप में बाजार समिति से चावल लदा ट्रक धराया।
January 12, 2019

कालाबाजारी के आरोप में बाजार समिति से चावल लदा ट्रक धराया।

दरभंगा: बाजार समिति में प्रशासन ने छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे एक ट्रक चावल जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बाजार समिति में कालाबाजारी की सूचना मिली। इसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दरभंगा सदर रवि सिन्हा तथा मब्बी थाना प्रभारी गौतम कुमार ने छापामारी की। रैक नंबर 2 के पास से एक ट्रक मिली। तलाशी दौरान उसमें 220 बोरा चावल मिला। कागजात मांगने पर नहीं दिखाया। सरकारी अनाज होने की आशंका पर ट्रक यूपी15सीटी-3628 को जब्त कर लिया। बोरा सरकारी नहीं पाया गया है। लेकिन, मशीन की जगह हाथ से बोरा की सिलाई की गई है। पूछताछ में चालक ने मालिक का नाम व पता नहीं बताया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्त में आया चालक मो. चांद उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के किदौड़ थाने के शाहजंहापुर निवासी मो. वशीर का पुत्र है। इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने दी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…