Home Featured मकर संक्रांति समागम सह चौपाल सम्मेलन सभा मे पहुँचे संजय झा के स्वागत मे उमड़ी भीड़।
January 14, 2019

मकर संक्रांति समागम सह चौपाल सम्मेलन सभा मे पहुँचे संजय झा के स्वागत मे उमड़ी भीड़।

देखिये वीडियो भी

दरभंगा: सदर प्रखंड के भालपट्टी में सोमवार को मकर संक्रांति समागम सह चौपाल जाति का सम्मेलन सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में योजना परिषद के सदस्य जदयू के महासचिव संजय झा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल मौजूद थे। मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा-दही, तिल आदि का भोज भी किया गया। अध्यक्षता शिव लाल दास चौपाल ने की। संचालन रामचंद्र मंडल चौपाल ने किया। महासचिव संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनकर आप लोगों के बीच अपना मजदूरी मांगने आ रहा हूं। लगातार बारह सालों से दरभंगा के लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि पिछले साल ही दरभंगा में एम्स बनवाने का प्रस्ताव केंद्र व राज्य सरकार के बीच रखने की बात की थी, आज एक साल बाद दरभंगा में एम्स बनने जा रहा है। लगातार प्रयास करने के बाद जुलाई से दरभंगा से हवाई यात्रा भी शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा कि यदि मैं दरभंगा का सांसद बना तो यहां रोजगार में निवेश होगा ताकि कामगारों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। चौपाल समुदाय के लोगों के प्रति उन्होंने आभार जताया। पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने कहा कि आज चौपाल जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है जिसका श्रेय संजय झा को जाता है। चौपाल कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष कैलाश चौपाल ने कहा कि आरक्षण की लड़ाई में संजय झा हम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले थे जिसके लिए पूरा समुदाय आज इनके साथ है। मौके पर शिवलाल चौपाल, अमरेंद्र चौपाल, उदय चौपाल, रामचंद्र चौपाल, अशरफ हुसैन, शंभू यादव, आनंद चौधरी, विनोद साहू, संतोष मिश्र, उदय यादव सहित चौपाल जाति के लोग व एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…