Home Featured स्थानीय लोगों की तत्परता से पेट्रोल पम्प पर लूट का प्रयास असफल, तीन गिरफ्तार।
January 15, 2019

स्थानीय लोगों की तत्परता से पेट्रोल पम्प पर लूट का प्रयास असफल, तीन गिरफ्तार।

बेनीपुर : शराब कारोबार से जुड़े लोग अब डाका भी डालने लगे हैं। जिसका खुलासा मनीगाछी प्रखंड के चनौर गांव में हुआ है। गांव में अवस्थित जगन्नाथ फ्युल्स पर बीते देर शाम स्कॉर्पियो पर सवार पांच अपराधियों ने लूट का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग के कारण पम्प लूटने में अपराधी असफल रहे, लेकिन उसके एक साथी को ग्रामीणों ने धड़-दबोचा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों ने स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गया। इसकी सूचना पेट्रोल पम्प के मालिक प्रमोद यादव ने मनीगाछी थाना को दी। पुलिस वहां पहुंच कर जनेगर निवासी रंजीत यादव को अपने कब्जे में कर लिया। बेनीपुर के एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ से मिली सुराग के बाद दो और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधी पांच की संख्या में थे। जबकि दो अन्य पल-पल यादव और प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है। उन्होंने बताया कि ये लोग मुख्य रूप से शराब के कारोबार करते हैं और पप्म के अगल-बगल ये लोग गाड़ी लेकर खड़ा थे और शराब की गाड़ी आने की सिगनल के इंतजार में थे। तभी पम्प मालिक को संदेह हुआ और उनसे हाथापाई भी हुई। अपराधी वाहन छोड़कर भाग गये। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक पहले भी शराब कारोबार में जेल जा चुका है। घटना सोमवार की देर शाम 8:30 बजे की है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…