Home Featured आवास योजना में अनियमितता की शिकायत करने वाले की मुखिया ने की पिटाई!
January 15, 2019

आवास योजना में अनियमितता की शिकायत करने वाले की मुखिया ने की पिटाई!

बेनीपुर : अनुमंडल क्षेत्र में इन्दिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता बरती जा रही है, जिसका जिता जागता उदाहरण हरियठ गांव के मारपीट का है। हरियठ पंचायत के मुखिया की दबंगैय गांव में ही नहीं बाहर भी चलता है। अपने मनमुताबिक काम करने में बाधा डालने वालों को जहां मिल जाय वहीं उसका पिटाई कर देते हैं। ऐसे रविवार की शाम हरियठ पंचायत के मुखिया रजि अहमद पर हरियठ गांव के उपमुखिया शमीना खातून के पति हसिमुद्दीन अंसारी ने अलीनगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिक 8/19 दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि गांव के मो. सकीर को 2011 मे इन्दिरा आवास मिला था। फिर 2017-18 में बड़े बेटे मो. आजाद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला जो बेगैर घर बनाये ही तीनों किस्तो की राशि उठा लिया। फिर छोटे बेटे मो. शहजादा जो अविवाहित है, उसे इन्दिरा आवास दिया गया। इस अनियमितता को लेकर बेनीपुर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केन्द्र में आवेदन दिया है। इससे आक्रोशित हो कर पकड़ी चौक स्थित बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र से खींच कर पिटाई कर दिया। इस पर ग्रामीणों के बीच तनाव व्याप्त है। गांवों में खास कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है कि अवैध तरीके से इन्दिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की भौतिक सत्यापन के जांच में अनोखा कर तीनों किस्तो का भुगतान कर दिया जाता है और जिसे मिलना चाहिए उसे नहीं मिलता है और अपने मनचाहे लोगों को मानक ताख पर रख कर दे दिया जाता है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…