Home Featured यदि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाना है तो जड़ को मजबूत करना होगा: कुलपति।
January 15, 2019

यदि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाना है तो जड़ को मजबूत करना होगा: कुलपति।

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में मकर संक्रांति के अवसर पर शिक्षा से संबंधित दो कार्ययोजनाओं को मूर्त रूप दिया गया। पहली योजना स्कूली बच्चों में भाषा कौशल विकास के संदर्भ में है और दूसरी योजना इम्प्लाइमेंट लिंक्ड स्किलिंग प्रोग्राम के तहत रोजगार हेतु छात्रों को तैयार करने की है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंंह ने कहा कि भाषा संप्रेषण को सशक्त करने में यह कार्यक्रम गुणवत्ता की ओर पहला कदम होगा। उन्होंने कहा कि यदि उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाना है, तो जड़ को मजबूत करना होगा। उन्होंने पेड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि एक पेड़ का जड़ अर्थात् प्राथमिक शिक्षा और मुख्य तना अर्थात् माध्यमिक शिक्षा को सशक्त किये बिना, तना रूपी उच्च शिक्षा में पुष्प नहीं खिलेगा। उन्होंने कहा कि यही फूल समाज को सुगंधित करेगा। कुलपति ने कहा कि बिहार जैसे प्रदेश में रोजगार हेतु नौजवानों को तैयार करना अच्छा कदम है। इसकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवा रोजगार देने योग्य बन सके, इस दिशा में सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि युनिसेफ के साथ मिलकर स्थानीय स्रोत को रोजगारोन्मुख बनाने का प्रयास होगा। इस मौके पर डॉ. धीर झिंगरान, डॉ. मनोहरन, बिपेन्द्र सिंह, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, डॉ. रतन कुमार चौधरी आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक डॉ. विनय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनय कुमार चौधरी ने किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…