Home मुख्य रात भर में सूखा राहत के सभी आवेदनों के निष्पादन करने का जिलाधिकारी ने दिया कड़ा निर्देश।
January 15, 2019

रात भर में सूखा राहत के सभी आवेदनों के निष्पादन करने का जिलाधिकारी ने दिया कड़ा निर्देश।

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कृषि टास्कफोर्स व निर्वाचन कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सूखा राहत में मिले आवेदन को आज रात तक निष्पादन कर लें। जिलाधिकारी अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 120870 आवेदनों में अबतक 96689 आवेदन स्वीकृत हैं तथा कुछ अस्वीकृत हैं, शेष का निष्पादन आज रात तक कर लिया जाएगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 33 पैक्स से अधिप्राप्ति का कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पैक्सों से अधिप्राप्ति सुनिश्चित कराएं। निर्वाचन कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने आम चुनाव 2019 हेतु गठित सभी कोषांग में नामित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में विशेष ध्यान दिया कि किन पदाधिकारियों ने अपने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं अथवा करनेवाले हैं एवं किन पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सेवा अवधि पूर्ण होनेवाली है। इस आधार पर सभी कोषांग में नामित पदाधिकारियों एवं कर्मी की सूची में सुधार किए गए। यह सुधार अपेक्षित स्थानांतरण एवं सेवानिवृत्ति को ध्यान में रखे गए। कार्मिक कोषांग, स्वीप कोषांग, मतदाता सूची कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, ईवीएम कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, पोस्टल बैलट कोषांग, वाहन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, सामग्री कोषांग एवं अन्य सभी कोषांग हेतु पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों, कर्मियों, आईटी सहायकों की प्रतिनियुक्ति की गई। बैठक में अपरसमाहर्ता मोबीन अली अंसारी, अपर समाहर्ता बीरेंद्र प्रसाद, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु आईएएस विवेक रंजन मैत्रेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामती, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…