Home Featured सीएम कॉलेज में मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन।
March 8, 2019

सीएम कॉलेज में मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन।

दरभंगा: शुक्रवार को सीएम कॉलेज के मनोविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग एवं आई.क्यु.ए.सी. की तत्वाधान में सी. एम. कॉलेज, दरभंगा में बच्चों को अभिप्रेरित करने एवं उनके मागदर्शन के लिए मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ० मुश्ताक अहमद के कुशल निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष डॉ० नथुनि यादव के संरक्षण में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डॉ० रण विजय सिन्हा, प्रोफ़ेसर, मनोविज्ञान विभाग, बीएस कॉलेज दानापुर, पटना एवं डॉ० रूपा लक्ष्मी, प्रोफ़ेसर,मनोविज्ञान विभाग, आर. एन. कॉलेज, हाजीपुर थे। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष ने आगंतुकों का स्वागत किया एवं प्रधानाचार्य ने बच्चों के समग्र विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए मनोविज्ञान विभाग को धन्यवाद दिया। डॉ० सिन्हा ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में मनोविज्ञान की उत्पत्ति एवं बिहार में मनोविज्ञान के योगदान की चर्चा की एवं मनोविज्ञान के बढ़ते हुए अवसरों के बारे में बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हम मनोविज्ञान में आगे बढ़ सकते हैं। वही डॉ० रूपा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि हम मनोविज्ञान के हर अध्याय को जीवन में उतार सकते हैं। कॉलेज के आई.क्यु.ए.सी. समन्वयक डॉ० ज़्या हैदर, जो खुद भी कॉलेज के मनोविज्ञान के प्रोफेसर हैं, ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में मनोविज्ञान के विभिन्न पहलुओं को रखा। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य डॉ० एकता श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम के रूपरेखा प्रो० अमृत कुमार झा ने प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० विजयसेन पांडे ने किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…