Home Featured आम चुनाव को लेकर डीएम-एसएसपी की संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित।
March 11, 2019

आम चुनाव को लेकर डीएम-एसएसपी की संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा कार्यालय :-जिलाधिकारी त्यागराजन एमएस एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। इस दौरान कोई भी राजनीतिक पार्टी शिलान्यास,उद्घाटन नहीं कर सकेंगे न ही किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन होगा ।धरना या जुलूस निकालने के लिए पहले पुलिस को लिखित रूप से सूचना देकर अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने के बाद ही किसी प्रकार की जुलूस निकाला जा सकता है। जिले में लगे बैनर पोस्टर के संबंध में बताया कि 48 घंटे के अंदर गांव से लेकर शहर तक सभी बैनर पोस्टर को हटा लेने का निर्देश दे दिया गया है। इसके बावजूद भी किसी पार्टी का बैनर पोस्टर लगा रहता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। मतदाता के संबंध में उन्होंने कहा कि जिले में 26 लाख 94 हजार 78 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 14 लाख 27 हजार 8 सो 71 एवं महिला मतदाता 12 लाख 64 हजार एक सौ चौंसठ वर्तमान में है ,लेकिन 9 अप्रैल को वोटर लिस्ट फाइनल होना है ।उस वोटर लिस्ट में मतदाताओं की संख्या बढ़ सकती है। जिले में अट्ठारह सौ चौंसठ सेवा मतदाताओं की संख्या है जो विभिन्न विधानसभा स्तर पर कार्य कर रही है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2755 एवं 1662 भवनों में होंगे ।दरभंगा लोक सभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आता है जो गोरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर ,दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा एवं बहादुर पुर विधानसभा है। दरभंगा जिला के 2 विधानसभा केवटी, जाले , मधुबनी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आता है वही जिले के कुशेश्वरस्थान आरक्षित ,हायाघाट, समस्तीपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आता है ।दरभंगा जिला के दो विधानसभा केवटी व जाले जो मधुबनी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आता है का चुनाव पांचवें चरण में होगा ।जबकि दरभंगा लोकसभा चुनाव चौथे चरण में संपन्न होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो इसके लिए 9 अधिकारियों को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। जिसमें भूमि सुधार उप समाहर्ता बिरौल रामदुलार राम, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर प्रदीप कुमार झा, भूमि सुधार उप समाहर्ता बेनीपुर चंदन कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी दरभंगा बिरेन्द्र नारायण पांडे ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा राकेश गुप्ता ,अपर समाहर्ता विभागीय जांच दरभंगा बिरेन्द्र प्रसाद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी दरभंगा वसीम अहमद ,स्थापना उप समाहर्ता दरभंगा अजय कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम दरभंगा अभिनय भास्कर को बनाया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि जिले में जिन लोगों को आर्म्स की लाइसेंस प्राप्त है उनको जांच हेतु तय समय सीमा के अंदर करा लें। जो व्यक्ति नहीं करा पाते हैं उन पर कार्रवाई होगी। तथा अपराधियों के बारे में उन्होंने बताया कि सभी थानों को आदेश दे दिया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र में उन 5 लोगों को चिन्हित करें जिनसे चुनाव में खलल डालने की प्रयास किया जाना है ।जिन अपराधिक छवि वाले के विरुद्ध 107 धारा का लगाया गया है उन सभी लोगों को अपराध के सूची में डालने का आदेश दिया गया है ।जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगी कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। किसी भी मतदाताओं को किन्ही लोगों द्वारा डराया धमकाया जाएगा तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है की किन्ही लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जाए इस बात की तुरंत जानकारी जिला प्रशासन को दें।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…