Home Featured मेकना में कब्रिस्तान के रास्ते के सवाल पर माले ने दिया एकदिवसीय धरना।
March 11, 2019

मेकना में कब्रिस्तान के रास्ते के सवाल पर माले ने दिया एकदिवसीय धरना।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा कार्यालय:-जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के मेकना बेदा पंचायत अंतर्गत मेकना गांव में कब्रिस्तान के रास्ते के सवाल पर भाकपा(माले) के बैनर तले दर्जनों ग्रामीणों ने दरभंगा समाहरणालय पर धरना का आयोजन किया गया । धरना का नेतृत्व भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार, भाकपा(माले) के मेकना लोकल सचिव रामलाल साहनी, मेकना पंचायत समिति सदस्य रामविनोद यादव, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, बहादुरपुर देकुली के मुखिया नंदलाल ठाकुर ने किया। धरनास्थल पर रामलाल सहनी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि मेकना गांव में कब्रिस्तान के रास्ता को जिला प्रशासन नहीं दिला पाए तो आर-पार की लड़ाई माले लड़ेगा। भाकपा(माले) बहादुरपुर प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि साम्प्रदायिक उन्मादी ताकतों के इशारे पर मेकना के क़ब्रिस्तान के रास्ते को रोका जा रहा हैं। रोक के बाद भी प्रशासन के सामने कब्रिस्तान के रास्ते को लोग कंटीले तार से घेरते हैं लेकिन उन लोगो पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होता हैं। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से दूसरे पक्ष का मन बढ़ा हुआ हैं। आज गांव में मुस्लिम समुदाय का कोई निधन हो जाये तो कब्रिस्तान ले जाने में तनाव का वातावरण बना हुआ हैं। इसको जिला प्रशासन जल्द से जल्द हल करें नहीं तो किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना होगी तो उसके लिए जिला प्रशासन की जवाबदेही होगी। सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि भाजपा जगह-जगह आपसी भाईचारे को नष्ट कर राजनैतिक धुर्वीकरण करना चाहती हैं। उसके मंसूबो को गांव के गरीब-किसान मजदूर चकनाचूर करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ने कहा कि मेकना के दलित-गरीब कमजोर की लड़ाई भाकपा(माले) ने लड़ा था और सामंती शक्तियों के अगुवाई करने वाले भाजपा के साजिश में दलित गरीब इस्तेमाल होने से बचना चाहिए। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) के जिला स्थाई समिति सदस्य सह चर्चित मुखिया नंदलाल ठाकुर ने कहा कि भाकपा(माले) कमज़ोर गरीब के न्याय की लड़ाई के साथ कोई समझौता नही करता हैं। न्याय की लड़ाई में कंधे से कंधे मिलाकर माले चलेगा। सभा को माले जिला कमिटी के सदस्य शिवन यादव, मो जमालुद्दीन, प्रिंस कुमार कर्ण, पप्पू पासवान, सुरेश पासवान, रामविनोद यादव, रामलाल यादव, तिरपित मुखिया, हरि साह, धुरधरी मुखिया, बैद्यनाथ मुखिया, मो क्यूम, मो मंसूर, मो हुसैनी, मो नासिर, मो दाऊद, मो इसराईल, मो राशिद, मो इलियास, मो शुभान, मो जुमरायती, मो मंजूर, रंजीत यादव आदि कई लोगो ने सम्बोधित किया। बहादुरपुर प्रखंड मेकना गांव के कब्रिस्तान का रास्ता दिलवाने, रास्ता का घेराबंदी करने वाले पर करवाई करने, हनुमाननगर के गोढ़ीयारी दलित टोला और केलवागाछी के दास टोला को संपर्क पथ बनाने, बहादुरपुर देकुली के गोसलावरतर के रास्ते बनाने, बेनीपुर के मझौरा के बादल दास के घर तक संपर्क पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने, बहादुरपुर प्रखंड के बांध बस्ती के प्राथमिक स्कूल के ज़मीन के अतिक्रमण मुक्त कराने व वहाँ हो रहे अवैध निर्माण को रोक लगाने सहित 5 सूत्री मांग-पत्र जिला पदाधिकारी को दिया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…