Home Featured अखिल भारतीय दुसाद उत्थान परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
March 11, 2019

अखिल भारतीय दुसाद उत्थान परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

देखिये विडियो भी।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा कार्यालय:- अखिल भारतीय दुसाद उत्थान परिषद दरभंगा के बैनर तले समाहरणालय स्थित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना की अध्यक्षता भोला पासवान ने किया । धरना को संबोधित करते हुए भोला पासवान ने कहा कि आजादी के 72 साल के बाद भी पासवान जाति का आर्थिक सामजिक शिक्षा का विकास पुर्णतः नही हो पाया है।जिस कारण हमारे पासवान समाज का विकास अवरुद्ध हो रहा है। हमें अपने समाज को मजबूत करना होगा । मनोज कुमार दास अधिवक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर समाज को मूल मंत्र दिए शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करो का नारा दिया था। समाज में शिवचर्चा के तरह अपने समाज में चर्चा कर अपने समाज को जागरूक करना होगा ।इनके विकसात्मक कार्यो को अवरुद्ध करने की जो साजिश रची जा रही हैं।नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री ने 9 माह पहले घोषणा किया था कि पासवान जाति को महादलित में शामिल कर महादलित का दर्जा दे कर सारी सुविधाए मिलेगी ,परंतु 9 माह बीतने के उपरांत भी आज तक इस संबंध में अधिसूचना जारी नही की गई।इन सभी बातों को लेकर सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिसद के तत्वावधान में कई मांगो के समर्थण में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया।
अनुसूचित जाति और जनजाति के बीच की दुरी समाप्त कर महादलित के श्रेणी में शामिल करें।इसे सीघ्र लागू किया जाए।
अनुसूचित जाति के आरक्षण में बढ़ोतरी कर इसका प्रतिशत बढ़ाई जाय।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आरक्षण रोस्टर से छेड़छाड़ कर जो रोस्टर जारी किया गया है।उस रोस्टर के आधार पर अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के लोगो को सहायक प्रधानाध्यपक न बन सके है।उस रोस्टर को सुधार किया जाए ताकी अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के लोगो को सहायक प्रधानाध्यपक बन सके, उसे पूर्व के तरह रोस्टर लागू की जाय ।
राजा सल्हेश एवं चौहरमल की मूर्ति का स्थापना दरभंगा सहित प्रमुख शहरों में लगाई जाय।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…