Home Featured पुलिस के हत्थे चढ़ा एम्बुलेंस में मरीज की जगह ढोया जा रहा शराब, चार गिरफ्तार।
March 11, 2019

पुलिस के हत्थे चढ़ा एम्बुलेंस में मरीज की जगह ढोया जा रहा शराब, चार गिरफ्तार।

 

दरभंगा: शराब माफिया भी अलग अलग ट्रिक अपनाने लगे हैं। मरीजों के जीवनरक्षक के रूप में लोग एम्बुलेंस को हर तरह से सहायता सड़क पर भी देते हैं और पुलिस भी अमूमन नही रोकती। इसी का फायदा उठाकर शराब कारोबारियों ने एम्बुलेंस को मरीज की जगह शराब ढोने का जरिया बना लिया। पर सोमवार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बहादुरपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को सैदनगर मोहल्ला में छापेमारी कर शराब लदी एंबुलेंस को जब्त कर लिया। साथ ही चार कारोबारियों को दबोच लिया। बताया जाता है कि एंबुलेंस बीआर07पीए- 6913 से कारोबारी शराब की खेप समस्तीपुर की ओर से लेकर किसी स्थानीय कारोबारी को देने आए थे। लेकिन, इसकी भनक पुलिस को लग गई और छापेमारी कर कारोबारी सहित शराब लदी एंबुलेंस को दबोचने में पुलिस कामयाब रही । बताया जाता है कि एंबुलेंस शराब की 288 बोतलें बरामद की गई है। पूछताछ के आधार पर पलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने बताया कि गिरफ्त में आए कारोबारियों में चालक व विशनपुर थाने क्षेत्र के डिलाही निवासी स्व. बुलो मंडल के पुत्र रवि कुमार मंडल, कारोबारी व बेंता ओपी क्षेत्र के डीएमसीएच गंदी बस्ती निवासी जामुन के पुत्र ढोलू मल्लिक, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारुभट्टी मोहल्ला निवासी स्व.राम लखन साह के पुत्र राजा कुमार तथा पंडासराय मोहल्ला निवासी मोहन सहनी के पुत्र पवन कुमार सहनी शामिल है। उन्होंने बताया कि तेज गति से दरभंगा की ओर आ रही एक बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, चालक चकमा देकर फरार हो गया। इसी बीच बाइक के पीछे से एंबुलेंस पहुंची । जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह भी तेज गति से फरार हो गया। पीछा कर एंबुलेंस को दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब लदी एंबुलेंस इंद्रा कालोनी निवासी सुरेंद्र कुमार की है। किसान एंबुलेंस 24 घंटा सेवा देने के लिए अल्लपट्टी में लगी रहती है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…