Home Featured दीक्षांत तैयारियां पूरी, समारोह की पूर्व संध्या पर किया गया पूर्वाभ्यास।
March 12, 2019

दीक्षांत तैयारियां पूरी, समारोह की पूर्व संध्या पर किया गया पूर्वाभ्यास।

देखिये पूर्वाभ्यास का वीडियो भी

देखिये पूर्वाभ्यास का वीडियो भी

दरभंगा: विश्वविद्यालय प्रशासन इसबार 12 मार्च को होने वाले दीक्षांत को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहा। मंगलवार को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। विवि प्रशासन का प्रयास है कि समारोह में कोई कमी ना हो और इसमें भाग लेने वाले अतिथि, शिक्षक, छात्र-छात्राओं व गण्यमान्यों को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। पूरा कार्यक्रम तय हो चुका है। किस गेट से किसे इंट्री दी जाएगी, गाड़ियों की पार्किंग कहां होगी, ये सब तय हो चुके हैं। सोमवार को नागेन्द्र झा स्टेडियम में दीक्षा समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। कुलाधिपति के आगमन, विद्वत शोभा यात्रा, मंच पर आसन ग्रहण, मेडल वितरण से लेकर समापन तक के मिनट टू मिनट प्रोग्राम का रिहर्सल किया गया। इस दौरान कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मेहता, कुलानुशासक डॉ. अजीत चौधरी समेत विभिन्न संकायाध्यक्ष, पदाधिकारी, कर्मी व डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं स्टेडियम में मौजूद रहे। छात्रों को भी समारोह के दौरान उनकी गतिविधियों की जानकारी दी गई। यह समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। राजभवन से जारी ड्रेस कोड पहली बार लागू हुआ है। इस बार डिग्री पाने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। विद्वत शोभायात्रा में भी पहली बार बदलाव किए गए हैं।
डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने बताया कि स्टेडियम में इंट्री के लिए इस बार पांच गेट खुले रहेंगे। सारी इंट्री स्टेडियम के गेट 1, 2, 3, 5 व 6 से होगी। गेट 4 आपातकालीन परिस्थिति के लिए होगा जो बंद रखा गया है। अग्निशमन केंद्र के सामने गेट संख्या 1 से सांसद, विधायक, पूर्व कुलपति, अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, सीनेट, सिडिकेट व विद्वत परिषद के सदस्य प्रवेश करेंगे। धरना स्थल के निकट गेट संख्या 2 से कुलाधिपति, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक की इंट्री होगी। पश्चिम दिशा में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सामने बने गेट संख्या 3 से विवि के पदाधिकारी, शिक्षक, सामान्य कार्डधारी, एनसीसी व एनएसएस के वोलंटियर्स एवं मीडिया प्रतिनिधियों को इंट्री दी जाएगी। स्टेडियम के उत्तर में बने गेट संख्या 5 से छात्रों को इंट्री दी जाएगी। स्टेडियम के पूर्व दिशा में बने गेट संख्या 6 से छात्राओं को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। इस बार डिग्री पाने वाले छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग गेट से इंट्री की योजना बनी है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…