Home Featured निवार्चन संदर्भ में जिला में आनेवाले अर्द्धसैनिक बलों के आवासन हेतु जगह चिन्ह्ति
March 13, 2019

निवार्चन संदर्भ में जिला में आनेवाले अर्द्धसैनिक बलों के आवासन हेतु जगह चिन्ह्ति

दरभंगा कार्यालय:-लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के संदर्भ में अर्द्धसैनिक बलों के जिला में आगमन होगें। जिला प्रशासन द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के आवासन हेतु स्थल चिन्ह्ति कर लिया गया है। सुरक्षा बलों के त्वरित एवं सुगम डिप्लायमेंट हेतु विधान सभावार उनके आवासन की व्यवस्था की गई है। दरभंगा जिला में 10 विधान सभा क्षेत्र है। सभी विधान सभा क्षेत्र में 04-04 कुल 40 जगह चिन्ह्ति किये गए है, जहाँ अर्द्धसैनिक बल ठहरेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के लिए चयनित आवासन स्थलों को सुदृढ़ करने एवं वहाँ पर आवश्यक मूल भूत सुविधाएँ विकसित करने हेतु भवन प्रमण्डल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, विद्युत प्रमण्डल आदि के कार्यपालक अभियंताओं को निदेशित किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य प्रतिनियुक्ति में जिला में आने वाले अर्द्धसैनिक बलों के आवासन में कोई परेशानी नहीं हो यह सुनिश्चत किया जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह निदेश कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा संपूर्ण जिला क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराया जाएगा ताकि मतदान दिवस को भयमुक्त वातावरण में आम निर्वाचक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होनें कहा कि आने वाले दिनों में दो बड़े त्योहार होली एवं रामनवमी मनाए जाने है। उक्त अवसर पर भी अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी एस.डी.ओ./एस.डी.पी.ओ. को अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील स्थलों को चिन्ह्ति कर निरोधात्मक कार्रवाई तीव्र गति से करने का निदेश दिय गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ वे अनुमण्डलवार सभी थानों में विधि-व्यवस्था संधारण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी द्वार होली एवं रामनवमी के मद्दनजर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लेने हेतु भी निर्देशित किया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…