Home Featured रेड क्रॉस द्वारा झगरूआ अग्निपीड़ित परिवारों के बीच वस्त्र का वितरण
March 14, 2019

रेड क्रॉस द्वारा झगरूआ अग्निपीड़ित परिवारों के बीच वस्त्र का वितरण

दरभंगा कार्यालय:- दिनांक – 13. 03. 2019 किरतपुर अंचल के झगरूआ ग्राम में हुए अग्निकांड में 57 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अग्निकांड में एक बच्चे की मृत्यु हो गयी थी। जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल अग्निपीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराया गया।

आज रेड क्रॉस के सौजन्य से झगरूआ ग्राम के अग्निपीड़ितों को जरूरी आवश्यक सामग्रियाँ उपलब्ध कराया गया, जिसमें प्रति प्रभावित परिवार को 02 साड़ी, 02 रेडिमेट कुर्ता, 02 बनियान, 01 रेडिमेट ब्लाउज, 01 रेडिमेट पेटीकोट, 01 धोती एवं 01 गमछा शामिल है।
इस अवसर पर रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ0 रामबाबु खेतान, सचिव श्री मनमोहन सरावगी, सहायक सचिव श्री आलोक सिंह एवं सदस्य श्री प्रकाश सिंह उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…