Home Featured मंत्री पर हमला होने की खबर ने चुनाव पूर्व असामाजिक तत्वों पर नकेल के दावे पर लगाया प्रश्नचिन्ह!
March 14, 2019

मंत्री पर हमला होने की खबर ने चुनाव पूर्व असामाजिक तत्वों पर नकेल के दावे पर लगाया प्रश्नचिन्ह!

देखिये हमले के दौरान का वीडियो भी।

देखिये हमले के दौरान का वीडियो भी।

दरभंगा कार्यालय:- एक तरफ चुनाव आचार संहिता के बाद जहां पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के रोज रोज दावे मीडिया में कर रहा है, वहीं गुरुवार को इसकी पोल तब खुली जब बिहार सरकार के मंत्री के वाहन पर हमले की खबर आयी। गुरुवार को उस समय सनसनी मच गयी जब बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी के ऊपर उनके गृह जिले में ही हमले की खबर आयी। किरतपुर झगरुआ में हुई अगलगी की घटना के बाद गुरुवार पीड़ितो का हाल-चाल लेने के लिए मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक व बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी के वाहन पर वहां के लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में गाड़ी का शीशा टूट गया। पर मंत्री श्री सहनी इस हमले में बाल-बाल बच गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंत्री सहनी जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरूआ गांव में जब अग्नि पीड़ितों से मिलकर वापस जिला मुख्यालय लौट रहे थे, उसी समय किरतपुर अंचल के झगरूआ चौक पर घात लगाये असमाजिक तत्वो ने मंत्री के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सुरक्षा कर्मियों ने घेरा बनाकर मंत्री को बाहर निकाला। इसकी सूचना मिलने पर बिरौल के एसडीपीओ और 4 थानों की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
हालांकि इस हमले के बाद असामाजिक तत्वों पर लगाम के दावे पर कहीं न कहीं प्रश्नचिन्ह जरूर लगता दिख रहा है क्योंकि जब मंत्री पर हमले की हिम्मत असामाजिक तत्व दिखा सकते हैं तो आम जन की सुरक्षा कितनी पुख्ता होगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…