Home Featured वाहनों की जाँच में 72,000 रूपया की वसूली
March 15, 2019

वाहनों की जाँच में 72,000 रूपया की वसूली

दरभंगा कार्यालय:- लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त/आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

इस क्रम में वाहनों की सघनता से जाँच कर गैर-कानूनी आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। वाहनों की जाँच में वाहन मालिकों पर अबतक 72 हजार रूपया से अधिक का अर्थदंड लगाया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा 1700 लीटर शराब जब्त की गई है। आपराधिक प्रवृत्ति के 35 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारंट निर्गत किया गया है। वहीं 17 लोगों के विरूद्ध सी.सी.ए. के तहत कार्रवाई की गई है।
लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में 03 प्राथमिकी दर्ज करायी गई है, जो कि ध्वनि विस्तारक यंत्र एक्ट उल्लंघन मामले के संदर्भ में है। साथ ही प्रखण्ड अध्यक्ष, राजद एवं नगर अध्यक्ष जदयू के विरूद्ध भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामलें में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…