Home Featured संस्कृत के प्रति रुझान पैदा कर संस्कृत के संवर्धन के लिए कुलपति ने की अनूठी पहल।
March 15, 2019

संस्कृत के प्रति रुझान पैदा कर संस्कृत के संवर्धन के लिए कुलपति ने की अनूठी पहल।

दरभंगा कार्यालय:-संस्कृत के प्रति बच्चों में रूझान पैदा करने के उद्देश्य से कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सर्वनारायण झा ने शुक्रवार को एक अनूठी पहल ही है। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से एक-एक बच्चे गोद लेने की अपील की है। कुलपति प्रो. झा ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य अब एक बच्चें को गोद लेंगे और उनके सर्वांगीण विकास के लिए खासकर संस्कृत शिक्षा के लिए जो भी आर्थिक मदद की जरूरत होगी, उसे भी प्रधानाचार्य उपलब्ध कराएंगे।

इस पहल का सभी प्रधानाचार्यों ने स्वागत किया और सभी इसपर तत्काल ही स्वेच्छा से राजी भी हो गये। प्रधानाचार्यों ने कुलपति के पहल का और बढ़ कर सहयोग करते हुए कहा कि वे अपने साथ साथ अन्य शिक्षकों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस संबंध में जनसम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि कुलपति ने कहा कि पहले भी समाज के सक्षम लोगों की मदद से ही संस्कृत शिक्षा पुष्पित होती थी। आज भी इसकी जरूरत है। कुलपति ने कहा कि 31 मार्च तक सभी कॉलेज नैक मूल्यांकन के लिए पंजीयन करावें।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…