Home Featured अब बैंकों को कैश हस्तांतरण की सूचना देनी होगी जिला प्रशासन को।
March 16, 2019

अब बैंकों को कैश हस्तांतरण की सूचना देनी होगी जिला प्रशासन को।

दरभंगा कार्यालय:-निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी अधिसुचित बैंक प्रबधंकों को बताया गया कि वे कैश का एक बैंक से दूसरे बैंक मे हस्तांरण करने की पूर्व सूचना प्रशासन को देना सनिश्चत करेंगे। बैंक से कैश ले जा रहे टीम के पास पूरा वित्तीय ब्यौरा साथ मे रहना चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी दंरभगा द्वरा निर्वाचन आयोग के उपरोक्त निर्देशो से सभी बैंक प्रंबधको को अवगत कराया गया। उन्होने कहा कि बैंको द्वारा अपना मूम्भमेंन्ट प्लान प्रशासन से साझा करने से अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकेगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के मानदेय का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से होगा। बैंको को यह सुनिश्चित करनी होगी की सभी कर्मियों के खातें में राशि तुरंत आर टी जी एस के माध्यम से हो जाय। उन्होनें कहा कि चुनाव लड़ रहे  प्रत्याशी को एक नया खाता खोलना है। जिसमें बैंको के द्वारा कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी द्वारा यह  निर्देश बैंक प्रबंधको की एक बैठक आहूतकर दिया गया है। इस बैठक में व्यय लेखा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी लीड बैंक प्रबधकं एवं सहायक प्रबंधक सम्मिलित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…