Home Featured होली को लेकर जिला शांति समिति की बैठक, डीजे और अश्लील गानों पर रहेगा प्रतिबंध।
March 17, 2019

होली को लेकर जिला शांति समिति की बैठक, डीजे और अश्लील गानों पर रहेगा प्रतिबंध।

दरभंगा : होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आज जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में सदस्यों के सुझाव पर जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सदस्यों के सुझाव पर संज्ञान लिया और कहा कि संवेदनशील स्थलों पर सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि होलिका दहन के लिए 182 जगह चिंहित किये गये हैं। जिस पर विशेष नजर रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि होली में नशा करके हुड़दंग करने वालों पर सख्ती से निवटा जाएगा। उन्होंने बताया कि अश्लील गाने के साथ-साथ डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध होगा। लाउड स्पीकर के प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने अनुरोध किया कि पुलवामा की घटना को लेकर होली शांतिपूर्ण एवं सादगी में मनाएं। बैठक में महापौर वैजंती देवी खेड़िया ने भी अपने विचार रखे। इसमें शांति समिति के सदस्यों के साथ संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…