Home Featured मैथिली दधीचि स्मृति पर्व समारोह में बही संगीत व साहित्य की धारा
March 24, 2019

मैथिली दधीचि स्मृति पर्व समारोह में बही संगीत व साहित्य की धारा

दरभंगा कार्यालय:-मैथिली दधीचि बाबू साहेब स्मृति पर्व समारोह का आयोजन रविवार को उनके पैतृक गांव दरभंगा जिले के दुलारपुर गांव स्थित मिडिल स्कूल के प्रांगण में किया गया। अखिल भारतीय मिथिला संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ० बैद्यनाथ चौधरी बैजू एवं मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ० भीमनाथ झा ने किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत शैल झा एवं स्वर्णिम किरण द्वारा प्रस्तुत गोसाउनि गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद मंडल ने की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा0 बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने स्व0 बाबू साहेब चौधरी स्मृति ग्रंथ को प्रकाशित किए जाने को समय की मांग बताया। वहीं डॉ भीमनाथ ने स्व0 चौधरी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इससे पूर्व गांव के मंगल भवन स्थित बाबू साहेब चौधरी प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय चौधरी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मिथिला मैथिली प्रेमियों ने उनके प्रति श्रद्धा निवेदित किया। इस अवसर पर दरभंगा जिला के मतदाता आइकॉन मणिकांत झा ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत कर नागरिकों को मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर कलकत्ता से आये लक्ष्मण झा सागर, सुरेंद्र ठाकुर, शैल झा सागर आदि ने बाबू साहेब चौधरी से जुड़े संस्मरण सुनाए।
कमलेश झा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डा भीमनाथ झा, जगदीश मंडल, को तथा मरणोपरांत बच्चा ठाकुर को बाबू साहेब स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। डाॅ जयप्रकाश चौधरी जनक के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में मणिकांत झा, हरिश्चन्द्र हरित, विष्णुदेव झा विकल, शैलेन्द्र आनन्द, चंद्रमणि, पशुपतिनाथ झा, सुरेंद्र ठाकुर, राजेश कुमार सिंह ठाकुर, अशोक चौधरी, दीपक कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, स्वर्णिम किरण, लक्ष्मी एवं शैल झा समेत दो दर्जन से अधिक कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…