Home Featured मदन सहनी सार्वजनिक रूप से झगरुआ के ग्रामीणों से मांगे माफी -डॉ.इजहार अहमद
March 25, 2019

मदन सहनी सार्वजनिक रूप से झगरुआ के ग्रामीणों से मांगे माफी -डॉ.इजहार अहमद

दरभंगा कार्यालय:-जिले के किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में,25 मार्च को अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे। जेडीयू नेता डॉ.इजहार अहमद ने अपनी ही पार्टी के मंत्री मदन सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि मदन सहनी ने पार्टी को बदनाम करने का काम किया है।उन्होंने एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह मदन सहनी ने खुद झगरुआ गांव के आमजनों को खदेड़ा साथ ही खुद एक युवक को धक्का मारते हुए गाड़ी में बैठाया था। इस तरह की हरकत एक मंत्री पर कतई शोभा नहीं देता है।इस तरह से मंत्री मदन सहनी ने पार्टी के बदनामी के साथ साथ माइनॉरिटी मतों को खराब किया है।मंत्री मदन सहनी को सार्वजनिक रूप से झगरुआ गांव के आमजनों से माफी मांगनी चाहिए।और जिस तरह उन्होंने ने मुझ पर आरोप लगाया है। वो सरासर गलत है। मेरा यहां कोई रिश्तेदार नहीं है। लेकिन मैं यहां से दो बार विधायक रह चुका हूं। इस नाते पूरे विधानसभा के लोग मेरे रिश्तेदार है।वे खुद झूठ बोल बोल कर लोगों को ठग रहे हैं। वे कभी मुझ पर आरोप लगाते हैं। तो कभी विपक्षी दलों के लोगों पर आरोप लगाते हैं।वहीं डॉ. इजहार अहमद ने अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।इससे पहले किरतपुर प्रखंड के झगरुआ गांव में अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे गौड़ा-बौराम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह खाद्य मंत्री मदन सहनी जिन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव किया है।ऐसी कड़ी में जेडीयू नेता डॉ.इजहार अहमद के झगरुआ गांव पहुंचने पर स्थानीय पुलिस भी काफी चुस्त दुरुस्त नजर आयी।मौके पर जेडीयू नेता अरशे आजम अरमान,कामरान खान,चमन नवाज,व अन्य कई लोग मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…